बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी खीरी,पीड़ित से की मुलाकात। अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश
लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के वाली गांव स्थित सेंटर जा रहे बैंक मित्र से बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े 4 लाख की लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक बाइक सवार लुटेरों ने महादेव क्रेशर के पास मुख्य मार्ग पर करीब 10 बजे दिन में घटना को अंजाम दिया है। बीसी संचालक अमित ने बताया कि वह अपने घर निघासन से कैश लेकर बाइक से अपनी बीसी सेंटर, वाली गांव जा रहा था। तभी पीछे लगे बाइक सवार लुटेरों ने उसे धक्का देकर गिराया, फिर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी खीरी संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और घटना क सम्बन्ध में जानकारी ली।