NH 730 पर स्थित रवहीँ पुल पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मुख्यालय से वापस अपने थाना खमरिया जा रहे SHO ओपी राय ने दिखाई मानवता,संबंधित को फोनकर खुलवाया जाम
लखीमपुर खीरी। बुधवार की शाम करीब पांच बजे लखीमपुर जा रही ट्रक ने नेशनल हाइवे 730 पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रवही नहर पुल पर बाइक सवार युवक को रौंद डाला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । मुख्यालय से थाना खमरिया वापस जा रहे प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया ओपी राय ने मानवता का परिचय देते हुए पुल पर लगे जाम को देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचकर हादसे के शिकार हुए युवक की स्थिति देखी , युवक को मृत देख जहां संबंधित कोतवाली को सूचना दी वहीं हादसे के कारण जाम की स्थिति को देखते हुए स्वयं रास्ता खोलवाने में जुट गए। सूचना पर शहर कोतवाल हेमंत राय एवं चौकी प्रभारी रामापुर दिनेश पांडे भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया । मृतक युवक राकेश जायसवाल ओयल चौकी क्षेत्र के गुलरी पुरवा का रहने वाला बताया जा रहा है।