बीसी संचालक से हुई लूट की घटना का स्वाट टीम व धौरहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा , लूट के कुल 2,15,000/- रुपये व अन्य सामान बरामद,9 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में आज दिनांक-28.07.2025 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, तुलसीरामपुरवा मोड़ के पास से बीसी संचालक से लूटे गये कुल 2,15,000/- रूपये व ट्रांजेक्शन मशीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंन्स व ग्राहको की पासबुक मय पिट्ठू बैग एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस नम्बर यू0पी0-31बी0वी0-2032 व 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद मिस कारतूस 12 बोर सहित कुल 09 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
*संक्षिप्त विवरण* – थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.07.2025 को दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा बीसी संचालक से लगभग 4 लाख रूपये नकद, ट्रांजेक्शन करने वाली डिवाइस , आधार कार्ड, पेन कार्ड , ड्राईवरी लाइसेन्स आदि लूट लिये जाने की सूचना पर वादी श्री अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला नि0 ग्राम मुन्नूपुरवा मजरा खरवहिया नं0 02 थाना निघासन जिला खीरी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 494/2025 धारा 309(6) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, विवेचना निरी0(अप0) श्री गंगा प्रसाद यादव द्वारा संपादित की जा रही थी, अज्ञात अभियुक्तगण की गिरफ्तारी , माल बरामदगी व घटना के सफल अनावरण हेतु कई टीमों का गठन किया गया था, स्वाट टीम व क्राईम ब्रांच की टीम भी गठित की गई थी, सुरागरशी पतारशी व विवेचना की जा रही थी, विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण 1.सोनू पुत्र हबीब निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी हाल पता मोहल्ला हैदरगंज नक्खास थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ 2.मो0 मुस्तकीम पुत्र हबीब निवासीग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी हाल पता मोहल्ला बिल्लौजपुरा थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ 3.समसुददीन पुत्र मकबूल निवासी ग्राम मझरी कारिंदा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर हाल पता मोहल्ला हिदायत नगर थाना कोत0 सदर जनपद खीरी 4.राजू पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी 5. दीपू कश्यप पुत्र स्व0 वधराम निवासी ग्राम कफारा थाना धौरहरा जनपद खीरी 6. कुलदीप सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी उर्रा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी 7.नीरज पासी पुत्र दरबारी पासी निवासी ग्राम ईदईपुरवा मजरा जमुनिया थाना शारदानगर जनपद खीरी 8.अमित कुमार त्रिवेदी पुत्र श्रीधर त्रिवेदी निवासी ग्राम कुटी मजरा डिहुआ थाना धौरहरा जनपद खीरी 9. दीपक कुमार तिवारी पुत्र कृष्णकान्त तिवारी निवासीग्राम संकल्पा थाना धौरहरा जनपद खीरी 10.अमित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी उर्रा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी का नाम प्रकाश में आया, विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर वीसी संचालक से लूटे गये कुल 215000/- रूपये व ट्रांजेक्शन मशीन , आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंन्स व ग्राहको की पासबुक मय पिट्ठू बैग एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस नम्बर यू0पी0-31बी0वी0-2032 व अदद तमंचा देशी 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद मिस कारतूस 12 बोर सहित कुल 09 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया है, अभियुक्त राजू पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल-*
दिनांक 28.07.2025 , तुलसीरामपुरवा मोड़ व भिन्न भिन्न स्थान।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.सोनू पुत्र हबीब निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी हाल पता मोहल्ला हैदरगंज नक्खास थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ
2.मो0 मुस्तकीम पुत्र हबीब निवासीग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी हाल पता मोहल्ला बिल्लौजपुरा थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ
3.समसुददीन पुत्र मकबूल निवासी ग्राम मझरी कारिंदा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर हाल पता मोहल्ला हिदायत नगर थाना कोत0 सदर जनपद खीरी
4.दीपू कश्यप पुत्र स्व0 वधराम निवासी ग्राम कफारा थाना धौरहरा जनपद खीरी
5.कुलदीप सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी उर्रा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
6.नीरज पासी पुत्र दरबारी पासी निवासी ग्राम ईदईपुरवा मजरा जमुनिया थाना शारदानगर जनपद खीरी
7.अमित कुमार त्रिवेदी पुत्र श्रीधर त्रिवेदी निवासी ग्राम कुटी मजरा डिहुआ थाना धौरहरा जनपद खीरी
8.दीपक कुमार तिवारी पुत्र कृष्णकान्त तिवारी निवासीग्राम संकल्पा थाना धौरहरा जनपद खीरी
9.अमित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी उर्रा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
*फरार अभियुक्त का विवरणः-*
1.राजू पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरणः-*
कुल 215000/- रूपये व ट्रांजेक्शन मशीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंन्स व ग्राहको की पासबुक मय पिट्ठू बैग एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस नम्बर यू0पी0-31बी0वी0-2032 व 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद मिस कारतूस 12 बोर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1.निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव थाना धौरहरा
2.उ0नि0 रामगौरव थाना धौरहरा
3.उ0नि0 पुष्कर वर्मा थाना धौरहरा
4.उ0नि0 अरूण कुमार तिवारी थाना धौरहरा
5.उ0नि0 रुद्रप्रकाश पाण्डेय थाना धौरहरा
6.का0 कपिल कुमार थाना धौरहरा
7.का0 अमित कुमार थाना धौरहरा
8.का0 मोहित कुमार थाना धौरहरा
स्वाट टीम
1.स्वाट टीम प्रभारी जय प्रकाश यादव
2.हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह
3.का0 श्री ओम मिश्र
4.का0 गोल्डन
5.का0 सिंकदर
6.का0 अरूण कुमार
7.का0 विकाश चौहान
8.का0 विकास यादव
सर्व स्वाट टीम जनपद खीरी
सर्विलांस सेल
1.कंप्यूटर ऑपरेटर शरद शुक्ल
2.का0 महताब आलम
3.चालक हे0का0 संजय कुमार
सर्व सर्विलांस सेल जनपद खीरी