आरीपुर सरया गांव में 2 करोड़ के विकास कार्य को देखकर गदगद हुए फॉरेस्ट आईजी रमेश पांडे
स्वरोजगार के तहत प्रधान ने बांटे 60 जरूरतमंदों को वर्किंग टूल्स और ई रिक्शा, खिलाड़ी छात्रों को भी मिला स्पोर्ट्स टूल्स और साइकिल
मां के नाम फॉरेस्ट आईजी ने किया पौधारोपण, लगाए गए 500 पौधे
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत आरीपुर सरया गांव में प्रधान नीलम सिंह एवं भाजपा नेता भारत भैया ने 2 करोड़ के विकास योजना को ग्रामीणों को सौंप दिया। दिल्ली से गांव पहुंचे इसी गांव के मूल निवासी और फॉरेस्ट आईजी रमेश पांडे ने अपनी पत्नी किरण पांडे के साथ सभी विकास कार्यों का लोकार्पण किया और प्रधान के कार्यों को जमकर सराहा। इसके साथ ही गांव के रामलीला मैदान के पास ही नवनिर्मित मिनी स्टेडियम, व्यायामशाला, स्मार्ट कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय, स्मार्ट पंचायत भवन, शहीद चंद्रदीप सिंह मुख्य द्वार, अमृत सरोवर, जीर्णोद्धार रामलीला मंच, वाटर कूलर, हनुमान मंदिर एवं देवी मां का स्थान को जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण के बाद गांव के लिए सौंप दिया गया। प्रधान नीलम सिंह एवं भाजपा नेता भारत भैया ने इस मौके पर गांव के जरूरतमंदों के लिए निजी व्यवस्था से लाखों के सामग्री का पिटारा खोला तो लोगों के चेहरे की खुशी साफ झलकने लगी। प्रधान की पहल पर फॉरेस्ट आईजी रमेश पांडे के हाथों स्वरोजगार के तहत 60 जरूरतमंदों को वर्किंग टूल्स और ई रिक्शा के साथ खिलाड़ी छात्रों को स्पोर्ट्स टूल्स एवं साइकिल और सैकड़ों लोगों को अंगवस्त्रम, कंबल समेत अनेक सामान वितरित किया गया। इसके तहत 28 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन, 4 छात्र छात्रा को सायकल, 5 जरूरतमंद को ई रिक्शा,धोबी, हजाम, मोची, बढ़ई, को आयरन, अस्तूरा संग उनके कार्य के अनुसार 2- 2 सेट समान, राजमिस्त्री के बीच को 8 सेट, दो दो चयनित बच्चों को फुटबॉल, बॉलीबाल, बैडमिंटन और क्रिकेट स्पोर्ट्स कीट वितरित किया गया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा कंबल 700, स्वेटर 25, टोपी 25, महिला पुरुष को चादर 50 - 50 अलग अलग चादर वितरित किया गया। अंत में वन विभाग के आईजी ने गांव में ही पौधारोपण भी किया। इस मौके पर 500 पौधे लगाए गए। इस मौके पर भाजपा नेता भारत भैया, खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह, सीयर बीडीओ शिवांकित वर्मा, आशुतोष सिंह भुआल, पशु चिकित्सा एवं विज्ञान संस्थान मथुरा के पुर्व कुलपति एच.एन. सिंह, प्रमोद जी, संगीतकार मृदुल माही, मनोज कुमार सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहें।