रसड़ा: रामलीला विवाद में चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल गिरफ्तार
बलिया। रसड़ा नगर के रामलीला मैदान में हुए विवाद को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रामलीला आयोजन के दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, मौके पर पुलिस पहुंचने पर माहौल को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन हंगामा और बढ़ गया। आरोप है कि चेयरमैन द्वारा माहौल बिगाड़ने और पुलिस के कार्य में बाधा डालने की शिकायत की गई थी। इसी के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। वहीं, चेयरमैन समर्थकों ने गिरफ्तारी को गलत बताते हुए जल्द रिहाई की मांग की है। नगर में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।