प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा,मंदिर में दोनों की करवाई शादी
लखीमपुर खीरी। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और मामला तूल पकड़ने पर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत के निर्णय के अनुसार दोनों का गांव के ही सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में प्रेम विवाह करवा दिया गया और दोनों एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा रमियाबेहड में गोकुल निषाद का प्रेम प्रसंग गांव की ही पलक नाम की युवती से करीब 1 वर्ष से चल रहा था। बुधवार की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे गोकुल को पलक के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और हंगामा शुरू हो गया। शोर शराबे को सुनकर युवक के परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए । ग्राम प्रधान की उपस्थिति में गांव में पंचायत बैठी और पंचायत के निर्णय के अनुसार दोनों की रजामंदी को देखते हुए गांव स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में उनका विवाह संपन्न कराया गया। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई। यह अनोखी शादी गांव में चर्चा का विषय बनी रही।