जिला औषधि निरीक्षक लखीमपुर खीरी ने खमरिया क्षेत्र में की छापेमारी, एक क्लीनिक किया सीज
लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी मैं तैनात जिला औषधि निरीक्षक ने मंगलवार को कस्बा खमरिया में छापेमारी की और कई क्लीनिक व मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्बा खमरिया स्थित बंगाली क्लीनिक पर अनियमितता व मानकों के विपरीत क्लीनिक का संचालन पाए जाने पर बंगाली क्लीनिक को सीज कर दिया गया। जिला औषधि निरीक्षक लखीमपुर खीरी बबिता रानी ने बताया सीज किए गए क्लीनिक की शिकायत में मिल रही थी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कस्बे में छापेमारी की गई और अनियमितता पाए जाने वाले बंगाली क्लीनिक को सीज किया गया है वहीं अन्य क्लीनिक व मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायद दी गई है, किसी प्रकार की कोई अनियमितता न करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।