awasthi

Sandhya Awasthi

@awasthi

फरधान पुलिस ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण, 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फरधान पुलिस ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण, 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान के नेतृत्व में थाना फरधान पुलिस द्वारा, दिनांक 28.07.2025 को थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम गुलरिया खुर्द में मिले मृतक सुहेल अली पुत्र जमालुदीन निवासी मुडिया मिश्र थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 23 वर्ष की हत्या कर ई०-रिक्शा लूट लेने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 30.07.2025 को थान फरधान पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर ई० रिक्शा को बरामद किया गया।

घटना संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 28.07.2025 को ग्राम गुलरिया खुर्द में एक अज्ञात पुरूष शव उम्र करीब 25 वर्ष पडा मिलने के संबंध में आगन्तुक शिवचन्द्र वर्मा पुत्र बद्रीप्रसाद नि०ग्रा० गुलरिया खुर्द थाना फरधान जिला खीरी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सूचना फौती दर्ज हुई जिसमें मृतक के परिवारीजन द्वारा शव की शिनाक्त की गयी तथा पंचायतनामा व पी०एम० संबंधी कार्यवाही की गयी। तत्पश्चात वादी मुकदमा श्री जमालुद्दीन पुत्र महमूद निवासी ग्राम मुड़िया मिश्र थाना गोला जनपद खीरी द्वारा अगले दिन दिनांक 29.07.2025 को स्वंय के पुत्र सुहेल अली पुत्र जमालूदीन निवासी मुडिया मिश्र थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 23 वर्ष की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर देने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 300/2025 धारा 103(1)/ 238 बीएनएस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसमें थाना फरधान पुलिस द्वारा दिनांक 30.07.2025 को घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 नफर अभि0गण को सुंसंगत साक्ष्य संकलन से नाम प्रकाश में लाते हुये अभि0गण को गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 व मृतक का ई०-रिक्शा बरामद हुआ। अभि0गण से पूछताछ की गयी तो अभि0 निहाल खान व महताब द्वारा बताया गया कि दिनांक 27.07.2025 को हम दोनो लखीमपुर से अपनी मोटर साइकिल से निहाल की ससुराल सल्लिहा जा रहे थे कि जब हम देवकली के पास पहुंचे तो एक ई रिक्शा सड़क पर जा रहा था जिसको एक लड़का चला रहा था जिसे हम नहीं जानते थे। हम लोगो ने उसे लूटने की योजना बनायी और उसके पास गये तथा उसे बताया कि सल्लिहा से सवारी लेनी है यदि खाली हो तो हमारी साथ चलो वह खाली था तो इसलिये तैयार हो गया हम दोनो मोटर साइकिल से थे और ई रिक्शा हम लोगो के साथ साथ सल्लिहा तक आया। सल्लिहा गांव के बाहर ही बाहर हम लोग उस रिक्शे को बहाने से ग्राम मिठनाबोझी गुलरिया खुर्द के जंगल के पहले नाले के पास ले गये तथा मोटर साइकिल एवं ई रिक्शा नाले के पहले खड़ी कर दी। उसे बहाने से गन्ने के खेत मे ले गये तथा गन्ने के खेत मे अन्दर जाते ही हम दोनो ने उसे दबोच लिया, खेत में ही एक रस्सी बंधी थी जिसे हम लोगो ने खोल लिया था हम दोनो ने उस व्यक्ति का मुंह दबा दिया और उसका गला कसने लगे तथा उसके गले मे रस्सी फंसाकर तेजी से कस दिया व उसकी शर्ट को उसके मुंह मे ठूंस दिया। वह थोडी देर मे ही मर गया हम दोनो ने उसे उठाकर खेत के थोड़ा और अन्दर छिपा दिये तथा उसके चप्पल भी वही डाल दिये थे तथा वहां से निकलकर बाहर आये। अपने मोटर साइकिल को स्टार्ट करने लगे लेकिन मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुई तो हम दोनो ने मोटरसाइकिल को ई रिक्शे मे लादकर अलीगंज होते हुए, गोला से पहले पेट्रोल पम्प पर मोटर साइकिल में पेट्रोल भराकर हम दोनो गोला होकर ग्राम करनपुर पहुंचे ग्राम करनपुर मे हम लोगो ने एक परचून के दुकानदार ताहिर हुसैन को 26000 रूपये मे ई रिक्शा बेच दिया। जिसमे से 19500 रूपये आनलाइन तथा 1500 रुपये नकद लिये है। अभिगण निहाल खान व महताब को अन्तर्गत धारा 103(1)/238/309 (6)/317 (3) बीएनएस० तथा अभि0 ताहिर हुसैन को अन्तर्गत धारा 317 (3) बीएनएस0 में हिरासत पुलिस में लिया गया। अभि०गण को थाना हाजा लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी स्थलः-
टोल टेक्स के पास बह्द ग्राम बौठा थाना फरधान जिला खीरी

लूटे गये ई-रिक्शा की बरामदगी स्थल:-
बहद ग्राम करनपुर थाना गोला जिला खीरी अभि० ताहिर हुसैन के घर के बाहर बनी दीवाल के पास काली पन्नी से ढकी हुई बरामद हुई

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः
1.निहाल खान पुत्र स्व0 रफीक खां उम्र 25 वर्ष निवासी मो० शेखसराय कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी
2.महताब पुत्र कलीम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अछनिया थाना नीमगांव जनपद खीरी
3.ताहिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करनपुर थाना गोला जनपद खीरी

बरामदगी का विवरणः-
1- एक अदद मृतक का ई-रिक्शा,
2- घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स
3- दो अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन
4- 2200 रूपये नकद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1.प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी थाना फरधान जिला खीरी
2.व0उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना फरधान जिला खीरी
3.उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना फरधान जिला खीरी
4.हे0का0 प्रमोद कुमार थाना फरधान जिला खीरी
5.का0 शिवम शर्मा थाना फरधान जिला खीरी
6.का0 विकास मौर्य थाना फरधान जिला खीरी
7.का0 गोविन्द थाना फरधान जिला खीरी
8.का0 लालबहादुर थाना फरधान जिला खीरी

  • 100% Upvoted
  • 31 Jul
  • khamariya
Authenticate Story

Poll for checking Credibility

+5 BFPs

Tap here to vote this story as Real

Tap here to vote this story as Fake

  • stamp required to participate in the polling.
  • Votes difference must be greater than or equal to 5.
img

Trending

img