घर के बाहर सो रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला,खेत में मिला क्षत विक्षत शव
लखीमपुर खीरी। शारदानगर वनरेंज के शीतलापुर गांव में रात को घर के बाहर सो रही महिला को बाघ उठा ले गया। सुबह महिला के गायब होने पर हड़कंप मच गया। और परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान गन्ने के खेत में महिला का अधखाया शव पाया गया। वहीं मौके पर बाघ के पगचिह्न पाए गए।जिससे
गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सहमे हुए है।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर पिंजरा लगाने की मांग की है।