ajaykumarsaxena

ajay Kumar saxena

@ajaykumarsaxena

सिटी पब्लिक स्कूल के 21 छात्र-छात्राओं का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

मैनपुरी (अजय सक्सैना)। जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाइल कायम करते हुए शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिटी पब्लिक स्कूल के 21 बच्चों का सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है इस ऐतिहासिक उपलब्ध में विद्यालय प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन पीयूष कुमार शुक्ला की ओर से चयनित होने वाले छात्रों में दिव्या यादव, अक्षिता सिंह, शुभ सक्सैना, अभिनय चंद्र, प्रियांश, नव्य, रासी, युवराज, सम्यक मिश्रा, प्रिया यादव, अभिनव, लविश, वंदना, अभिमन्यु, निर्दोष, कृष्णा, लव प्रताप, रिशु यादव, श्रेयांश, सूर्यांश और कोमल चौहान शामिल है। यह सफलता केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम ही नहीं है बल्कि स्कूली शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित वातावरण का साक्ष्य भी है वही इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम शुक्ला ने इन बच्चों के करनल सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह जैसे सैन्य अफसर बनने की कामना की, उन्होंने कहां कि यह बच्चे विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएंगे। इस अवसर पर बीना यादव, शेखर यादव, सत्येंद्र, सुनील कुमार, दीपिका, जाह्नवी, गौरव, पूजा, कंचन, लवली, नीति, मोनिका, पिंकी, नीरज, गोपाल, निधि, कुशाग्र, प्रतिभा, साक्षी, निशि, साधना आदि शिक्षकगण मौजूद रहे,

  • 100% Upvoted
  • 1 day
  • Mainpuri
Authenticate Story

Poll for checking Credibility

+5 BFPs

Tap here to vote this story as Real

Tap here to vote this story as Fake

  • stamp required to participate in the polling.
  • Votes difference must be greater than or equal to 5.
img

Trending

img