लखीमपुर खीरी। भीरा के एक रिसोर्ट में शादी समारोह था।
शादी में द्वाराचार के समय नोट उड़ाये जा रहे थे।
तभी महतो(कंजड़) बिरादरी के लोगो से नोट झपटने को लेकर वाद विवाद हो गया।
लड़ाई की सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस को दबंग कंजड़ो ने पीट दिया।
जिससे चीमा नाम के एक सिपाही का सर फूट गया और उसे गंभीर चोट आई।
सिपाही को भीरा के वन बीट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है