लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस ने नौ दिन पहले सराफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया था। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार क़ी शाम सकतापुर नहर पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने घायल हो गया। जबकि तीन बदमाश अभी फरार हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार चौथे लुटेरे के पास से के कब्जे से घटना में एक 315 बोर तमंचा और एक मिस और एक खोखा कारतूस के साथ 2600 रूपये क़ी नगदी बरामद क़ी है।
बता दे कि 30 अप्रैल को सराफा व्यापारी नवल किशोर सोनी निवासी मोहल्ला मोतीपुर कोतवाली सदर अपनी ज्वैलरी की दुकान जोकि फरधान के ग्राम कैमहरा में स्थित है, उसको बंद करके शाम करीब 6.40 बजे घर जा रहे थे। रास्ते में रुकुन्दीपुर गन्ना सेंटर के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने उनसे 50000 रुपये नकद और 20 ग्राम सोना लूट लिया था। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर नवल किशोर सोनी को पीट कर घायल भी कर दिया था। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने थाना फरधान क्षेत्र में ग्राम कंचनपुर के पास नहर पुलिया सड़क से अभियुक्त सुधीर कश्यप उर्फ मामा निवासी अर्जुन पुरवा, कोतवाली सदर, राशिद निवासी छाउछ, कोतवाली सदर और अब्दुल हुसैन निवासी ग्राम विनौरा थाना पढुवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, 9600 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ था। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया फराह चले लूट के आरोपी गम उर्फ सुफियान निवासी बिनौरा थाना पढुवा को सकतापुर नहरपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर ली गई। अपने को घिररता देख आरोपी गामा ने पुलिस पर फायर कर दी थी। जवाबी फायर पुलिस द्वारा भी की गई जिसमें उसके दाएं पैर में लगने से घायल हो गया था। घायल आरोपी को गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर सीएचसी फरधान में प्राथमिक उपचार कराया गया। आरोपी गम ने बताया योजना बनाकर लूट की गई थी जिसमें फरधान थाना क्षेत्र के गांव रौसा निवासी अयान ने रेकी कर जानकारी दी थी। बंटवारे में ₹5000 हिस्से में मिले थे। लूट के आरोप में गामा को जेल भेज दिया गया है। बाकी फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
*गिरफ़्तारी व बरामदगी स्थलः*
1.नहर पुलिया के पास ग्राम सकतापुर थाना फरधान जनपद खीरी।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.घटना में प्रयुक्त 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
2.नगद 2600 रूपये (डकैती से सम्बन्धित)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
1.प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी थाना फरधान जनपद खीरी।
2.व0उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव थाना फरधान जनपद खीरी।
3.उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना फरधान जनपद खीरी।
4.हे0का0 करन शर्मा थाना फरधान जनपद खीरी।
5.का0 लालबहादुर थाना फरधान जनपद खीरी।
6.का0 जितेन्द्र कुमार थाना फरधान जनपद खीरी।
7.का0 विकास मौर्या थाना फरधान जनपद खीरी।
8.का0 अतुल त्रिपाठी थाना फरधान जनपद खीरी।