होम
चर्चित
दिन भर

खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज को हरा दिया है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही थी। 4.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन था। इसके बाद लाइटिंग की वजह से मैच को रोकना पड़ा। कुछ देर बाद बारिश आ गई और इसकी वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। अंत में इसे बेनतीजा घोषित कर दिया गया।

भारत 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के बीच जारी मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। भारत ए ने जीत के लिए अफ्रीका ए को 417 रनों का टारगेट दिया।, Cricket Hindi News - Hindustan

IND-A vs SA-A: भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच खेली जा रही 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से ध्रुव जुरेल का दूसरी पारी में भी बल्ले से कमाल देखने को मिला है।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 9 वनडे में से 7 में जीत दर्ज की है। 2 में हार का सामना किया है। प्रोटियाज के खिलाफ पाकिस्तान ने पिछली 5 में से 4 वनडे सीरीज अपने नाम की है।

एशियाा कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को तीन बार पराजित किया था. खिताबी जीत के बावजूद भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है. बीसीसीआई ने आईसीसी के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है. इसी बीच पीसीबी और एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी के साथ भी बीसीसीआई अधिकारियों की बैठक हुई है.

पंजाब किंग्स को अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। टीम ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था।

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. इस टीम के खिलाफ भारत तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलेगा. टेस्ट सीरीज के लिए तो दोनों टीम्स का ऐलान किया जा चुका है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को उनकी राज्य सरकार ने डीएसपी बनाया है. ऋचा घोष ने हाल में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऋचा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व कप में खूब प्रभावित किया था. उन्हें शनिवार को कोलकाता में बंग भूषण पुरस्कार, पुलिस उपाधीक्षक पद और सोने की एक चेन देकर सम्मानित किया गया. Richa Ghosh Appointed as DSP, Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

Jason Gillespies world record: क्रिकेट में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार देखकर भी यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज के नाम है. इस दिग्गज ने 2006 में ऐसी इनिंग खेली थी, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई. आज 19 साल बाद भी कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया और शायद आगे भी मुश्किल होगा.