Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए ये खबर। बॉलीवुड हिंदी समाचार जानने के लिए भी बने रहें। |
Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए ये खबर। बॉलीवुड हिंदी समाचार जानने के लिए भी बने रहें। |
Dil Madharaasi Review: Tamil cinema के hit director A.R. Murugadoss ने इस बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें mass entertainer का master कहा जाता है। उनकी नई film Dil Madharaasi audience और critics दोनों के बीच धमाल मचा रही है। काफी समय से सवाल उठ रहा था कि क्या Murugadoss फिर से वो magic create कर पाएंगे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। Dil Madharaasi ने साफ कर दिया कि उनका craft आज भी उतना ही strong है। Story में action, emotion और drama का जबरदस्त mix है। Lead actor का powerful performance और tight screenplay audience को पूरे time engaged रखता है। Background score और songs film के mood को और height दे देते हैं। हर scene में Murugadoss की unique direction style साफ नजर आती है। Audience ने social media पर इसे ‘Complete Entertainer’ कहा है और इसे इस साल की सबसे dhamakedaar Tamil movies में से एक बताया है। Overall, Dil Madharaasi Murugadoss की career defining hits में गिनी जाएगी। |
Nayak 24 Years: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म नायक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी, लेकिन जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है तो छा जाती है. इस फिल्म को अनिल कपूर से पहले आमिर खान और शाहरुख खान को ऑफर की गई थी. इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया था. |
रविवार की सुबह एक वीडियो सामने आया, जिसने महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को हैरान कर दिया है। इस वीडियो के सामने आते ही ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या कैप्टन कूल अब हीरो बनने वाले हैं? इस वीडियो को देखकर फैंस कन्फ्यूज भी हैं और खुश भी। |
दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्टर को गुंडा बताया और साथ ही खान फैमिली पर बॉलीवुड को कंट्रोल करने और बदले की भावना रखने का आरोप लगाया. - dabangg director abhinav kashyap says salman khan is goon actor family sabotaged his career |
Husband And Wife Dance Video: रोजाना सोशल मीडिया पर कितनी सारी डांस की प्यारी-प्यारी वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें पति और पत्नी सोना कितना सोना है गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के सेम टू सेम स्टेप्स देखकर लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफें की और कहा कि कुंडली नहीं वाइब्स मैच होना चाहिए. आप भी देखिए ये वीडियो. Watch video on Zee News Hindi |
Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' ने ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान उठा दिया है. यहां जानिए अब तक की कमाई. |
Baaghi 4 Review: Tiger Shroff ने कमाल कर दिया, Sonam Bajwa को देख मज़ा आ गया | Sanjay Dutt की दमदार झलकBaaghi 4 action और emotion का शानदार package है। फिल्म में Tiger Shroff ने सचमुच कमाल कर दिया है। उनके action scene इतने जबरदस्त हैं कि audience तालिया बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। साथ ही इस बार उनका emotional style भी दिल छू लेने वाला है। इस बार roni के किरदार को Tiger Shroffने बड़े ही खूबसूरती से निभाया है यह कहानी सिर्फ action तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें emotional गहराई भी दिखाई गई है। वह अपने loved ones की protect के लिए लड़ता है और हर मुश्किल का सामना करता है। Sonam Bajwa अपनी खूबसूरत screen presence और दमदार acting से फिल्म में freshness लेकर आती हैं। उनकी और Tiger के साथ Chemistry देखने लायक है। Sanjay Dutt की entry फिल्म को और ऊचाई देती है। उनका किरदार छोटा होते हुए भी बेहद Impressive है। उनकी Dialogue Delivery और Screen Presence ने कहानी में अलग ही जान डाल दी है। |
'सैयारा' फिल्म को अगर आप सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं। अब ये ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। वो भी चार दिन बाद ही। अब आप इसे घर बैठकर देख सकेंगे। जानिए मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है। |
The Conjuring Box Office Collection Day 3: 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साफ-साफ बता रहा है कि ये फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ी बनने वाली है वो भी 'बागी 4' जैसी फिल्मों के सामने. |