|
फैंस ने टायलर चेज को उनके टीवी रोल से पहचाना था. उनकी वर्तमान स्थिति पर सभी को आश्चर्य है. टायलर से मिलने वाले लोगों ने उन्हें शांत और विनम्र बताया. हालांकि ये बात साफ है कि वे संघर्ष कर रहे हैं. इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैले. अब उनके को-स्टार ने उनकी मदद की है. |
