होम
चर्चित
दिन भर

व्यापार

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है। जाने-माने विशेषज्ञ धीरेंद्र कुमार निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि सोने में 10% से अधिक निवेश न करें। केंद्रीय बैंक सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं। यह डी-डॉलराइजेशन की रणनीति का हिस्सा है। निवेशक झुंड व्यवहार से बचें और सावधानी बरतें।

Dividend Stocks: सोमवार, 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में 16 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसमें IRFC, Tech Mahindra, ICICI Lombard और Waaree Energies जैसे बड़े नाम शामिल हैं। एक राइट इश्यू भी है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Diwali: दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर है। इस बार सरकार द्वारा किए गए जीएसटी में बड़े सुधार और कटौती का व्यापक असर देखा जा रहा है, जिससे बाजार में खरीदारी तेजी से बढ़ी है।

Indian Railways: ट्रेनों के संचालन को लेकर सीपीआरओ स्‍वपन‍िल निला ने कहा क‍ि ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्‍च‍िम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों तक जाएंगी. इनके जर‍िये लोग जाकर अपने परिवार से मिल सकेंगे.

एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने लेप्टन सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट एंड रिसर्च द्वारा ब्लू-स्मार्ट मोबिलिटी के खिलाफ 5.84 करोड़ रुपये के बकाया को लेकर दायर दिवाला कार्यवाही की याचिका स्वीकार कर ली है।, Business Hindi News - Hindustan

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को NADFM पुणे में ऑफिस और आवासीय सुविधाओं के निर्माण के लिए ₹125.92 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला। 36 महीने में पूरा होगा। पिछले 1 साल में शेयर 39% गिर चुके हैं। जानिए डिटेल।

चंडीगढ़ के समाजसेवी और एंटरप्रेन्योर एम.के. भाटिया फिर से चर्चा में हैं. दिवाली से पहले उन्होंने अपने सहयोगियों को 51 लग्जरी कारें गिफ्ट कर सबको चौंका दिया. भाटिया की ‘कार गिफ्ट रैली’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. - entrepreneur mk bhatia diwali 2025 cars gifts

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हालिया कदमों से क्रेडिट सप्लाई की स्थिति में सुधार आना चाहिए, लेकिन वास्तविक उधारी की गति इस बात पर निर्भर करेगी कि व्यापक अर्थव्यवस्था में मांग की स्थिति कैसी रहती है।, Business Hindi News - Hindustan

दिवाली 2025 में 50 लाख से कम कीमत वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ बिना आवाज के ड्राइव का मजा ले सकते हैं. आइए MG Windsor Pro से लेकर Tata Harrier EV जैसी टॉप EVs के फीचर्स पर नजर डालते हैं.

कभी चीन के एआई बाजार पर Nvidia का दबदबा था, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि वहां उनका कारोबार शून्य हो गया है। CEO जेंसन हुआंग ने बताया कि अमेरिकी नीतियों के चलते उन्हें चीन का बाजार खोना पड़ा। ट्रंप-युग के टैरिफ और एक्सपोर्ट बैन ने Nvidia को नुकसान पहुंचाया है, जिससे Huawei जैसी चीनी कंपनियों को फायदा हो रहा है। चीन अब स्थानीय कंपनियों पर निर्भर हो रहा है, जिससे दोनों देशों के इनोवेशन को नुकसान हो रहा है।