|
वियना के चिड़ियाघर का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. यहां मौजूदा सर्दियों की परिस्थितियां चीन के पहाड़ी जंगलों जैसी हैं, जिससे चीन से लाए गए पांडा अपने घर जैसा माहौल महसूस कर रहे हैं. उनके फर उन्हें ठंड से बचाते हैं और पैरों के तलवों तक फैला होने के कारण फिसलने से भी रोकते हैं. ऐसे में नर पांडा हे फेंग और मादा लान यून एक-दूसरे को पेड़ों पर चढ़ने और बर्फ में लोटने में मजे ले रहे हैं. अप्रैल, 2025 में इन्हें वियना लाया गया था और वे यहां खूब मस्ती कर रहे हैं. |