|
अमेरिकी न्याय विभाग DoJ ने जेफ्री एपस्टीन के एक लेटर को 'नकली' बताया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पर कम उम्र की लड़कियों को चाहने का आरोप लगाया गया था। विभाग ने कहा कि यह लेटर झूठा है और इसका उद्देश्य ट्रंप को बदनाम करना है। इस खुलासे से राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है। |