|
अमेरिका एक के बाद एक चीन की कई चालबाजियां दुनिया के सामने रख रहा है. हाल ही में भारत को रेड फ्लैग दिखाते हुए पेंटागन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन की साजिश के बारे में खुलासा किया है. दावा किया जा रहा है कि 2049 तक चीन इसे हड़पने का पूरा रोड़मैप तैयार कर चुका है. आगे जानें चीन भारत के इस राज्य को लेकर कभी ना पूरा हो पाने वाला सपना कब से देख रहा है और बार-बार क्यों इसका रोना रोता रहता है? |