होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

अमेरिका एक के बाद एक चीन की कई चालबाजियां दुनिया के सामने रख रहा है. हाल ही में भारत को रेड फ्लैग दिखाते हुए पेंटागन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन की साजिश के बारे में खुलासा किया है. दावा किया जा रहा है कि 2049 तक चीन इसे हड़पने का पूरा रोड़मैप तैयार कर चुका है. आगे जानें चीन भारत के इस राज्य को लेकर कभी ना पूरा हो पाने वाला सपना कब से देख रहा है और बार-बार क्यों इसका रोना रोता रहता है?

Indian Travel Vlogger Detained In China: चीन में एक एक भारतीय ट्रैवल व्लॉगर को कई घंटों तक हिरासत में लिया गया. इस दौरान शख्स को खाने-पीने के लिए भी तरसाया गया. 

अमेरिकी युद्ध विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव में कमी का फायदा उठाकर द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करना चाहता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत होने से रोकने की कोशिश कर रहा है.

अमेरिका ने भारत को चीन की दोहरी रणनीति को लेकर चेतावनी दी है। पेंटागन की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन एक तरफ भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग बढ़ा रहा है।

On Road Indian Blogger: नवंबर में अरुणाचल की रहने वाली एक भारतीय नागरिक को शंघाई के पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने करीब 18 घंटे तक हिरासत में रखा था। उसके भारतीय पासपोर्ट को मान्यता देने से इनकार कर दिया था।

Pentagon Report Warn: अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट पेंटागन ने चीन के खुफिया इरादों पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, चीन भारत को पड़ोसी देशों के जरिए घेरने की नई योजना बना रहा है.

China claim on Arunachal Pradesh: धोखेबाज चीन एक बार फिर 1962 वाली साजिश रच रहा है. तब उसके निशाने पर अक्साई चिन था, अब उसके निशाने पर अरुणाचल प्रदेश है. इसके लिए उसने टाइमलाइन भी सेट कर ली है. 

भारत-चीन के स्थिर होते संबंधों में अमेरिका भरोसे की खाईं को गहरा करने का प्रयास करने लगा है। वह दोनों देशों में फिर से तनाव और अस्थिरता चाहता है।

Operation Sindoor: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने जमीनी स्तर पर दिखने वाले काइनेटिक और प्रॉक्सी तत्वों को अंजाम दिया, जबकि चीन ने इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर, साइबर गतिविधियों, खुफिया सहयोग और कूटनीतिक चालों के जरिए युद्ध के माहौल को प्रभावित किया।

India China Tension: अमेरिकी रक्षा आकलन के मुताबिक चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ ‘ग्रे-जोन वॉरफेयर’ अपना रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण रहा, जिसमें पाकिस्तान सामने रहा और चीन ने पर्दे के पीछे से सूचना, साइबर और कूटनीतिक समर्थन दिया. रिपोर्ट चेतावनी देती है कि भविष्य में भारत को वह बड़ी चेतावनी मानता है. - pakistan grey zone war operation sindoor us assessment india operation sindoor china