होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत की तरक्की कई देशों को चुभ रही है। उन्होंने भारत को ग्रेट पावर बताया और कहा कि पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आते हैं।

Putin In India Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. वह आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे. वह आज शाम लगभग 6.30 बजे भारत पहुंचेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. उनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी करेंगे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।

PM Modi Putin Car Photos: पीएम मोदी ने पुतिन के साथ कार राइड की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही है. ये फोटोज शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने दोस्त से मिलने की खुशी बयां की है और इसके साथ ही बताया की भारत और रूस के रिश्ते की जड़ें कितनी मजबूत हैं.

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पुतिन की अगवानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर की है। इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर रवाना हुए। पीएम मोदी पुतिन के सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया है। इस दौरे को भारत-रूस संबंधों के लिए अहम माना जा रहा है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेता एक ही कार में एयरपोर्ट से पीएमओ की तरफ रवाना हुए, जो तीन महीने पहले शंघाई शिखर सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात की याद दिलाती है.

Putin के लैंड होने से पहले PM Modi ने उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर लिया था और इस सरप्राइज की हैरानी पुतिन के चेहरे पर साफ नजर आई. इस सरप्राइज को लेकर क्रेमलिन ने बयान भी जारी किया है. इसके बाद दोनों एक ही गाड़ी में पीएम आवास के लिए रवाना हो गए हैं. जहां पर डिनर के साथ कल यानी 5 दिसंबर के शिखर सम्मेलन की तैयारियां होंगी.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पुतिन की अगवानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। पुतिन के इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। ऐसे में जानें कि पुतिन का विमान रूस से भारत किस रास्ते से पहुंचा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर उनके विमान को लाखों लोगों ने लाइव ट्रैक किया। फ्लाइट रडार 24 ने इसे सबसे ज्यादा ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में पुतिन का स्वागत किया, जहाँ दोनों नेता रक्षा, व्यापार और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सुरक्षा कारणों से दो विमानों का इस्तेमाल किया गया। पुतिन का विशेष विमान, 'फ्लाइंग क्रेमलिन', दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है।

राष्ट्रपति पुतिन ने आजतक को दिए गए एक एक्सक्लूसिव वैश्विक इंटरव्यू में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. भारत आने से पहले पुतिन ने स्पष्ट किया कि भारत अब विदेशों के दबाव में नहीं आएगा. इस बयान से दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती का इशारा मिलता है.