होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए यह महीना खास होने वाला है। नवंबर 2025 में कई शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें OnePlus 15, iQOO 15, Oppo Find X9 Series, Realme GT 8 Pro और Lava Agni 4 जैसी डिवाइसेज शामिल हैं। OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा, iQOO 15 की लॉन्चिंग 26 नवंबर है और Realme व Oppo के फ्लैगशिप भी इसी महीने आ रहे हैं। देसी कंपनी Lava भी 20 नवंबर को Agni 4 लॉन्च कर रही है। जानिए इन फोन्स के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

Oppo Find X9 and Find X9 Pro launching on 18 november in india know expected price and specifications- 18 नवंबर को आ रहे हैं Oppo के दो तगड़े फोन, मिलेगी 7,500mAh की बड़ी बैटरी, कैमरा एकदम प्रोफेशनल

Oppo Find X9 Series चीनी और वैश्विक बाजारों में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। और अब, ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि भारत में इसका लॉन्च 18 नवंबर को होने वाला है। एक टिप्स्टर के अनुसार, भारत में ओप्पो फाइंड X9 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये होगी।, Gadgets Hindi News - Hindustan

Oppo Find X9 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में ब्रांड दो फोन्स लॉन्च करने वाला है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. स्टैंडर्ड वर्जन के साथ प्रो वेरिएंट भी इस सीरीज में शामिल होगा. कंपनी Find X9 और Find X9 Pro को लॉन्च कर रही है. दोनों ही फोन्स चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं. आइए जानते हैं इनके खास फीचर्स.

Oppo Find X9 Series का भारत में लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि Find X9 और Find X9 Pro को 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये सीरीज पहले चीन में पेश की जा चुकी है और अब भारतीय बाजार में कदम रख रही है। Oppo ने बताया है कि इसमें 200MP अल्ट्रा-क्लियर कैमरा और Hasselblad के साथ मिलकर डेवलप किया गया कैमरा सिस्टम मिलेगा।

ओप्पो ने घोषणा की है कि उसकी Find X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। कंपनी ने भारत में लॉन्च के लिए एक लाइव इवेंट निर्धारित किया है, जिसे कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल, वेबसाइट और ओप्पो इंडिया यूट्यूब चैनल के माध्यम से स्ट्रीम किया जाएगा।, Gadgets Hindi News - Hindustan

18 नवंबर को भारत में लॉन्‍च हो रही Oppo Find X9 सीरीज का एक फीचर सोशल मीडि‍या में चर्चाएं बटोर रहा है। यह फाइल शेयर‍िंग फीचर है, जिसको लेकर दावा है कि ऐपल और कई पुराने मॉडलाें में यह पहले म‍िला करता था।

सस्ते में खरीदना चाहते हैं मिलिट्री ग्रेड फोन तो अमेजन से Oppo का MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन फोन 11,000 रुपए से कम में बेचा जा रहा है। यह फोन गिरने या पानी में डूबने पर फोन खराब नहीं होगा। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी है। जानें डिटेल्स:

ओप्पो फाइंड X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को लॉन्च हो रही है। इस सीरीज में ओप्पो फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो शामिल होंगे। इनमें खास Lumo इमेज इंजन मिलेगा।

ओप्पो भारत में अपनी नई रेनो 15 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में रेनो 15, रेनो 15 प्रो और एक कॉम्पैक्ट रेनो 15 मिनी फोन शामिल होंगे। इन फोन्स में दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा मिलेगा।