मशहूर अंपायर डिकी बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। इंग्लैंड के इस दिग्गज अंपायर के निधन पर क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। उन्होंने 66 टेस्ट और 76 वनडे मैचों में अंपायरिंग की। बर्ड ने 1973 से 1996 तक अंपायरिंग की और तीन वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायरिंग की। |