|
सुनील नरेन ने शारजाह में ILT20 मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे करते हुए इतिहास रच दिया. वह राशिद खान और ड्वेन ब्रावो के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बने. अबू धाबी नाइट राइडर्स ने उन्हें ‘600’ स्पेशल जर्सी देकर सम्मानित किया. |