|
झारखंड के कप्तान इशान किशन ने सिर्फ 39 गेंदों में 14 छक्के और सात चौके लगाकर 125 रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 400 से ऊपर पहुंचाया। कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल (34 गेंदों में 54) और देवदत्त पडिक्कल (118 गेंदों में 147) की पारी की दमपर 413 का लक्ष्य हासिल कर लिया। |