|
नई दिल्ली. पिंकसिटी की युवा गोल्फर शिक्षा जैन ने मानेसर स्थित आईटीसी क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में सम्पन्न यूएस किड्स गोल्फ इंडियन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया. डब्ल्यूएजीआर और जेजीएस से मान्यता प्राप्त इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में शिक्षा ‘बेस्ट फीमेल गोल्फर’ रहीं. टूर्नामेंट के दौरान घने कोहरे ने खिलाड़ियों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी थी, जिससे गोल्फ कोर्स पर दृश्यता अत्यंत सीमित हो गई थी. शिक्षा ने पहले दिन 2 ओवर का स्कोर किया, दूसरे दिन स्कोर 5 ओवर रहा, तीसरे और अंतिम दिन शिक्षा ने बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 2 अंडर का स्कोर किया. विराट के कोच राजकुमार शर्मा और मशहूर कॉमेंट्रेटर चारु शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार बांटे. |