|
मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में हैं, जो उन्होंने जो रूट के ऑस्ट्रेलिया में शतक लगने की बाद दी. दरअसल, मैथ्यू हेडन ने एशेज से दावा किया था कि अगर रूट शतक नहीं लगा पाए, तो वह MCG के चक्कर नग्न होकर लगाएंगे. रूट के शतक के बाद ग्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. |