|
Aparajita flower benefits astrology : गार्डनिंग के शौकीन तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाते रहते हैं, जो घर में बेहतरीन वातावरण को बनाए रखते हैं. कुछ फूल के पौधे ऐसे भी होते हैं, जो औषधि गुणों के साथ-साथ धार्मिक रूप से भी लाभकारी माने जाते हैं. ये पौधा उन्हीं में से एक है. सिर्फ इतना ही नहीं, इसे लगाते ही किस्मत के बंद दरवाजे भी खुल सकते हैं. घर में होने वाली रोज-रोज की किचकिच से मुक्ति मिल जाएगी. बस कुछ बातों का ध्यान रखें, वरना कोई फायदा नहीं होगा. - aparajita flower benefits grah kalesh nivaran ke upay |