भोपाल. मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित डेयरी ब्रांड सांची एक बार फिर सवालों के घेरे में है. राजधानी भोपाल में त्योहारी सीजन के बीच सांची बूथ से खरीदी गई मिठाई में फंगस निकलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को वैशाली नगर स्थित सांची के अधिकृत स्टॉल से एक ग्राहक ने पेड़े खरीदे थे. पैकेट पर 18 अगस्त की एक्सपायरी डेट दर्ज थी, लेकिन उससे पहले ही पेड़े में फंगस लग चुकी थी. ग्राहक ने इसकी शिकायत करते हुए खराब मिठाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. सांची मध्यप्रदेश शासन का सहकारी उपक्रम है. यह दूध, दही, लस्सी, श्रीखंड और मिठाई सहित कई उत्पाद बनाता है. ऐसे में त्योहारी सीजन में ग्राहकों को फंगस लगी मिठाई मिलना बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि सांची ब्रांड पर भरोसा कर लोग उत्पाद खरीदते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उपभोक्ता सुरक्षा और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. फिलहाल इस मामले में सांची प्रबंधन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. (रिपोर्ट: रमाकांत दुबे) |