|
सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन नजर आ रही है, जिसने घूंघट डाल रखा है और हाथ में गिटार लिए हुए है, जिसे वह बजा रही है. साथ ही वह गुनगुना रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर गिटार वाली दुल्हन के नाम से वायरल हो रहा है. गिटार वाली दुल्हन का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उनका चेहरा दिख रहा है. बता दें कि घूंघट में जो दुल्हन नजर आ रही है, उसका नाम तान्या है और सहारनपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर है. उसकी शादी गाजियाबाद के मोहम्मद कदीम गांव के आदित्य गौतम से 28 नवंबर को हुई थी. आदित्य गौतम सहारनपुर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. |