होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

नई दिल्ली. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी समेत भारत की दीर्घकालिन वनडे रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है. कोटक ने कहा कि दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत टीम प्रबंधन के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पूर्व कहा वे रणनीति बनाते हैं अब चूंकि वे एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो वे चाहते कि भारत सारे मैच जीते . उन्होंने कहा दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं. वे गौतम के साथ वनडे प्रारूप पर बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये हमारी रणनीति पर भी. कोटक ने कहा ,‘‘ अधिकांश समय मैं वहां होता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं तो वे अपना अनुभव साझा करते हैं . मैं उन्हें हमेशा बात करते हुए देखता हूं . सोशल मीडिया पर आप काफी चीजें ऐसी देखते हैं तो मैं देखने से बचता हूं . मैं जहां से देखता हूं, वहां बहुत कुछ सकारात्मक है .बदोनी को टीम में शामिल करने पर कई विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए थे. बदोनी का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने पांच मैचों में 16 रन बनाए. हालांकि, दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने रेलवे के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और तीन विकेट झटके थे. कोटक ने कहा कि भारत पांच गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में उतरने का जोखिम नहीं उठा सकता. उन्होंने बताया कि एक गेंदबाज के चोटिल होने से टीम के पास विकल्पों की कमी हो जाएगी और मैच के दौरान नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा.

IPL Matches Held Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 13 साल बाद एक बार फिर आईपीएल छत्तीसगढ़ लौट रहा है.  

यूपी के मेरठ की सरधना सीट से विधायक रह चुके संगीत सोम एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह शाहरुख खान की IPL टीम केकेआर में शामिल मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने की मांग को लेकर चर्चा में आए। संगीत सोम की गिनती फायर ब्रांड नेता के रूप में होती रही है। लेकिन, बांग्लादेश के विरोध के बाद उनके अतीत के रिकॉर्ड को लेकर सरधना से मौजूदा सपा विधायक अतुल प्रधान ने उन पर हमला बोला है।

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि कोहली और रोहित, जो भारत की वनडे बल्लेबाजी की रीढ़ हैं, अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों के दौरान मैनेजमेंट के साथ पूरी तरह से सहमत हैं. Sitanshu Kotak press conference, Virat Kohli and Gautam Gambhir, Batting coach Sitanshu Kotak, भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक, विराट कोहली रोहित शर्मा, विराट कोहली गौतम गंभीर, Virat Kohli and Gautam Gambhir Fight reason

एशियन गेम्स 2026 के लिए क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. आगामी खेलों के लिए क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें एशिया की 10 दिग्गज टीमें गोल्ड मेडल के लिए आपस में भिड़ेंगी. जापान के नागोया में होने वाले इन खेलों में क्रिकेट एक बार फिर मुख्य आकर्षण होगा. भारतीय पुरुष और महिला टीमें इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी. क्रिकेट के इस रोमांचक प्रारूप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. क्या टीम इंडिया अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए एक बार फिर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर पाएगी? जानिए पूरा शेड्यूल, ग्रुप और वेन्यू की हर छोटी-बड़ी जानकारी. Asian Games 2026 Cricket Schedule, Cricket in Asian Games 2026 Nagoya, 10 Teams for Asian Games Gold Medal, India Cricket Team Asian Games 2026, Asian Games 2026 Cricket Format, India vs Pakistan Asian Games Cricket, Cricket Gold Medal Contenders 2026, Asian Games 2026 Venue and Dates, T20 Cricket in Asian Games, एशियन गेम्स 2026 क्रिकेट शेड्यूल, एशियन गेम्स 2026 नागोया में क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2026, एशियन गेम्स 2026 क्रिकेट फॉर्मेट, भारत बनाम पाकिस्तान एशियन गेम्स क्रिकेट, एशियन गेम्स 2026 क्रिकेट ग्रुप, क्रिकेट गोल्ड मेडल के दावेदार 2026, एशियन गेम्स 2026 वेन्यू और तारीखें, एशियन गेम्स में टी20 क्रिकेट

Banka News - कटोरिया में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टाइगर क्लब कटोरिया ने आशीष इलेवन बनियाकुरा को 13 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टाइगर क्लब ने 220 रन का विशाल स्कोर बनाया, जबकि आशीष इलेवन 207 रन पर ऑल आउट हो गई। दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Varanasi News - वाराणसी में 14 से 16 जनवरी तक ड्रीम लीग ऑफ इंडिया द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट लीग के तहत चयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये ट्रायल जूनियर (13-18 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष और उससे अधिक) वर्ग में होंगे। ट्रायल का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें प्रतिस्पर्धा का एक मंच प्रदान करना है।

तमिलनाडु में चुनाव से पहले पोंगल के मौके पर सियासी गिफ्ट पॉलिटिक्स तेज हो गई है. DMK और ADMK के नेता व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं को महंगे उपहार बांट रहे हैं. बीजेपी ने इसे चुनावी लालच बताया है, जबकि DMK इसे पुरानी परंपरा बता रही है. इस बार उपहारों का पैमाना पहले से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है.

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला क्रिकेट टीमें डब्ल्यूपीएल 2026 के छठे मैच में भिड़ रही हैं. दोनों टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं. गुजरात ने अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि मुंबई को एक में जीत वहीं एक में हार मिली है. MI vs GG Live Score, WPL 2026, WPL 2026 Live Updates, Mumbai Indians vs Gujarat Giants WPL, MI vs GG Women’s Premier League, Harmanpreet Kaur vs Beth Mooney, WPL Today Match Prediction, Mumbai Indians Women Team News, Gujarat Giants Playing XI, Women’s Premier League 2026 Schedule, MI vs GG Dream11 Team Picks, WPL Points Table 2026, डब्ल्यूपीएल 2026 लाइव अपडेट, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल लाइव स्कोर, एमआई बनाम जीजी महिला प्रीमियर लीग लाइव अपडेट्स, हरमनप्रीत कौर बनाम बेथ मूनी, डब्ल्यूपीएल आज का मैच प्रेडिक्शन, गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन,

आयुषी सोनी को गुजरात जॉयंट्स की ओर से खेलते हुए नंबर 6 पर बैटिंग करने आईं और 14 गेंदों में 11 रन बनाए. जिसके बाद 17वें ओवर की शुरुआत से पहले उन्हें वापस बुला लिया गया. आयुषी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटीं. डब्ल्यूपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वालीं आयुषी पहली बैटर बनीं. who is Ayushi Soni, Ayushi Soni Retired Out WPL, First Player to be Retired Out in WPL, WPL 2026 Record News, Ayushi Soni WPL Highlights, Women's Premier League History, Retired Out Rule in Cricket, Ayushi Soni WPL Team, Cricket Records and Statistics 2026, T20 Cricket Tactical Retired Out,WPL Unusual Dismissals, आयुषी सोनी रिटायर्ड आउट डब्ल्यूपीएल, WPL में रिटायर्ड आउट होने वाली पहली खिलाड़ी, WPL 2026 रिकॉर्ड न्यूज़, आयुषी सोनी डब्ल्यूपीएल हाइलाइट्स, महिला प्रीमियर लीग का इतिहास, क्रिकेट में रिटायर्ड आउट नियम, आयुषी सोनी की डब्ल्यूपीएल टीम