होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

Patna News - केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बिहार बदलाव के रास्ते पर है। उन्होंने पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड मतदान के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया और विश्वास जताया कि एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने बिहार की जनता को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के शासन की तुलना कर वोट डालने की अपील की।

Bihar Chunav 2025: कांग्रेस विधायक रफीक खान ने एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इस बात को समझ चुकी है कि BJP और JDU का रिश्ता भरोसे के बजाय मजबूरी का है.

जहानाबाद में सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महिलाओं की सब जगह 50 फीसदी उपस्थिति दिख रही है। हमने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया।आधी आबादी को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ा गया तो बिहार की सूरत तेजी से बदली।, Bihar Hindi News - Hindustan

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि एनडीए पहले चरण में केवल 35 सीटें जीत रहा है, और कहा कि अगले हफ्ते इस समय तक एनडीए सरकार बनाने की गहमागहमी में होगा, तब विपक्ष को पता चलेगा कि किसको जनादेश मिला है। उन्होंने पलटवार करते हुए सवाल किया कि जनता क्यों महागठबंधन पर भरोसा करे? और आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले ही उनके कार्यकर्ताओं द्वारा हुरड़ंग मचाया जा रहा है, लोगों को परेशान किया जा रहा है और चुनावी सभाओं में बच्चों से कट्टे की बातें करवाई जा रही हैं। चिराग पासवान ने इन हरकतों को 90 के दशक के जंगलराज का रिफ्लेक्शन बताया, जिसके विपरीत एनडीए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभ्य तरीके से विकास की बात करने वाला गठबंधन है, और वह पहले चरण में 100 के करीब सीटें जीत रहा है।

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव द्वारा राबड़ी देवी को चुप कराने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। जदयू के एक नेता ने इस संदर्भ में 'संक्रमण' की बात कही, जिससे राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, और विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही हैं। देखना यह है कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है।

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. बता दें के 121 विधानसभा पर वोटिंग हो चुकी हैं. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होने वाली है. बता दे कि चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं ऐसे में नेता अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. अपनी जीत के लिए नेता जगह-जगह पर प्रचार कर रहें है, तथा अलग-अलग पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व भी अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए पहुंच रहें हैं. ऐसे में देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी पूर्णिया के बनमनखी में अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे. 

Bihar Chunav 2025: बेतिया में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस बिहार को CM नीतीश-NDA विकास की ओर ले जा रहे हैं, उस बिहार को RJD-कांग्रेस के लोग जंगलराज की तरफ ले जा रहे हैं.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. RJD के सर्वाधिक 70 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं BJP के 53, JDU के 44 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'एनडीए की इस वक्त आंधी चल रही है और महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो जाएगा'. उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को भारी समर्थन मिल रहा है.

पटना में शनिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा, 'आज प्रधानमंत्री भी बिहार घूम रहे हैं। उनका कल का मैंने भाषण सुना। वह कट्टा, कनपटी की बात करते हैं। मैं प्रधानमंत्री की बात सुनकर नीतीश बाबू को यह सलाह देते हूं कि कट्टा ले जाकर उनके कनपटी में रखिए और अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित करवाइए।