मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. मोतिहारी के चिरैया में राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर बैनर और पोस्टर फाड़ दिए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी में टिकट बेचने का खेल चल रहा है और उन्हें मनमाने तरीके से टिकट दिया जा रहा है. वहीं, इस मामले में भाजपा विधायक लालबाबु गुप्ता ने कहा कि टिकट नहीं मिलने को लेकर हंगामा करने वाले लोगों का यह स्वाभाविक व्यवहार है. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के संस्कार में है जो हंगामा और नारेबाजी करते हैं. बता दें कि राजद में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे पहले भी राजद के कई कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ मोर्चा खोला था और टिकट नहीं देने की मांग की थी. अब चिरैया में हुए इस घटनाक्रम ने राजद के अंदरूनी कलह को फिर से उजागर कर दिया है. |