प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जो बातें कही थीं, अब उन पर अमल भी शुरू हो गया है. सोमवार को प्रधानमंत्री ने मंत्रियों, अफसरों, विशेषज्ञों, आर्थिक सलाहकारों के साथ लगातार मीटिंग की. साफ मैसेज है कि आने वाले महीनों में कानून सरल होंगे, टैक्स ढांचा आम लोगों के लिए हल्का होगा और इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा. - pm modi high level meetings with top ministers secretaries economists for next generation reforms |