Mushroom Recipes: मौसम बदलते ही मशरूम की कई वैरायटी बाजार में आने लगती है और यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. बटन मशरूम से बनी सब्जी न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि प्रोटीन से भरपूर भी होती है. सही तरीके से मशरूम को साफ कर देसी मसालों, बटर और दही की ग्रेवी में पकाने से इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. महज 30 मिनट में बनने वाली यह रेसिपी आपके घर के खाने को रेस्टोरेंट जैसा बना देगी. |