महिलाओं संग शाहरुख खान के हमशक्ल का रोमांटिक डांस, 26 साल पुराना गाना किया रीक्रिएट- 'फील देता भाई..नई दिल्ली: शाहरुख खान के यूं तो कई हमशक्ल हैं, उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं-इब्राहिम कादरी जो इवेंट वगैरह में जाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं और शाहरुख खान की कॉपी करके मोटी कमाई करते हैं. उन्होंने एक पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कई महिलाओं के साथ शाहरुख खान की 1999 की फिल्म 'बादशाह' के गाने 'हां यहां कदम कदम' पर डांस करते दिख रहे हैं. वे शाहरुख खान की नकल बड़े अच्छे से उतार रहे हैं. लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, 'भाई रियल शाहरुख खान वाली फील दे रहे हैं.' |