टेलीविजन स्टार पंकज धीर का 15 अक्टूबर को 68 वर्ष की आयु में कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया, जिन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण के रोल और चंद्रकांता में राजा शिवदत्त के रूप में जाना जाता है। उनके आकस्मिक निधन से पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा, जिससे फैंस और दोस्त गहरे दुख में हैं। हाल ही में, मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में उनकी याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फिल्म और टेलीविजन के सदस्य शुक्रवार शाम को दिवंगत अभिनेता पंकज धीर के परिवार के प्रति सम्मान और संवेदना जताने के लिए एक साथ आए, जिसमें उनके बेटे निकितिन धीर भी शामिल थे। लोगों में टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा और उनके पिता भी शामिल थे। सीरियल्स में भले ही करणवीर बोहरा ने विलन का किरदार निभाया हो, लेकिन रियल लाइफ में वो एक सच्चे हीरो साबित हुए। हाल ही में पंकज धीर की प्रार्थना सभा में जब उनके पिता सीढ़ियों पर फिसल गए, तो करणवीर ने तुरंत उन्हें थाम लिया और पूरे वक्त उनका सहारा बने रहे। इस भावुक पल ने वहां मौजूद लोगों का दिल छू लिया और सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। |