होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

Prashant Tamang Funeral: इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता और एक्टर और सिंगर प्रशांत तमांग के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया है. उनके होमटाउन दार्जिलिंग में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग स्थित चौरास्ता शहर में सोमवार को टीवी शो इंडियन आइडल के विनर और एक्टर प्रशांत तमांग को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी मार्था और बेटी पार्थिव शरीर के पास भावुक दिखीं। सिंगर की पत्नी रोते-बिलखते अपनी 3 साल की बेटी को संभालती नजर आईं।

Indian Idol 3 winner Prashant Tamang: प्रशांत तमांग के निधन की वजह पर वाइफ मार्था एली ने चुप्पी तोड़ी है।

सिंगर प्रशांत तमांग को परिवार और दोस्तों ने अंतिम विदाई दी. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ. वो अपनी 3 साल की बेटी को इस नाजुक पल में संभालती हुई दिखीं.

'इंडियन आइडल' विनर और एक्टर प्रशांत तमांग के निधन से दार्जिलिंग और पूरे देश में मातम छाया हुआ है, लेकिन उनके परिवार का दर्द तो कोई नहीं समझ सकता। प्रशांत तमांग के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी पत्नी और बेटी के मार्मिक वीडियोज सामने आए हैं, जो बेहद दिल दुखाने वाले हैं।

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में काफी कुछ हुआ. यश राज फिल्म्स ने अपनी हिट फ्रेंचायजी 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज किया, जो देखने में काफी खतरनाक लगा. वहीं, 'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग की पत्नी ने सिंगर की मौत पर बात की.

Prashant Tamang Death: सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग अब इस दुनिया में नहीं रहे. 11 जनवरी 2026 को उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें दिल्ली में हार्ट अटैक आया था. आइए जानते हैं, प्रशांत के बारे में सबकुछ.

इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और पाताल लोक 2 में नजर आ चुके सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तमांग की पत्नी ट्रीटमेंट के लिए उन्हें माता चानन देवी हॉस्पिटल ले गईं थीं. लेकिन अब दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. - indian idol 3 winner prashant tamang passed away due to stroke delhi police postmortem report awaits

'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग का 11 जनवरी को अचानक निधन हो गया. उनके निधन से परिवार, दोस्त और तमाम फैंस का दिल टूट गया है. सिंगर के अचानक हुए निधन को लेकर उनकी पत्नी ने अब डिटेल साझा की है.

रिएलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग अब इस दुनिया में नहीं हैं। खबरों के अनुसार, स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया। वो 43 साल के थे। अब परिवार ने कहा है कि वो रात में अच्छी तरह से सोए थे, लेकिन उठ नहीं पाए। पढ़ें रिपोर्ट।