|
अर्चना पूरन सिंह का हंसता-खिलता चेहरा सभी को नजर आता है. मगर यही लाफ्टर क्वीन आज एक बीमारी से लड़ रही है. साल 2025 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी कलाई टूट गई थी. इस छोटी-सी चोट के बाद उन्हें एक बहुत गंभीर बीमारी हो गई, जिसका नाम है CRPS (Complex Regional Pain Syndrome). डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का कोई पूरा इलाज नहीं है. यह एक incurable condition है, जिसमें दर्द बहुत तेज होता है और हाथ पहले जैसा कभी नहीं हो पाता. अर्चना पूरन सिंह, ने रोते हुए अपने व्लॉग में अपने बेटे ayushman के साथ यह बात फैंस के साथ शेयर की, वैल इस समय अर्चना अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में छु्ट्टियां मना रही हैं |