अल्ट्रावायलेट के टेसेरैक्ट स्कूटर के बाद अब क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एक्स47 (Ultraviolette X47 Crossover) ने भी भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। 23 सितंबर को लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर इसकी 3000 यूनिट बिक गई और ऐसे में कंपनी ने 2.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर को 5000 यूनिट तक के लिए बढ़ा दिया है। |