होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

Gold Price 2026: इस साल सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। अब निवेशक सोच रहे हैं कि क्या सोने की कीमत में साल 2026 में भी यही तेजी बनी रहेगी?

इस साल अब तक सोने ने करीब 70 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने तो सभी पारंपरिक निवेश विकल्पों को पीछे छोड़ते हुए लगभग 130 से 140 प्रतिशत तक की छलांग लगाई है.

बुधवार, 24 दिसंबर को सोना और चांदी ने नया इतिहास रचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,500 प्रति औंस के पार गया, चांदी ने $72 प्रति औंस का स्तर तोड़ा। MCX पर चांदी करीब 4,000 रुपए उछली, IBJA रेट में दिनभर में लगभग 10,000 रुपए की तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाले 24 कैरेट सोने में 0.41 फीसदी की तेजी आई।

Silver Gold price: बुलियन मार्केट में बड़ी तेजी के संकेत हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक 2026 तक चांदी 3 लाख और सोना 1.50 लाख रुपये के पार जा सकता है। जानिए किस वजह से कीमतों में आएगा इतना तगड़ा उछाल।

आज की तारीख में चांदी (Silver) दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में से एक हो गई है. इसका इस्तेमाल न सिर्फ गहनों और सिक्कों में, बल्कि औद्योगिक उपयोग, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी में भी हो रहा है.

अमेरिकी स्टार्टअप मैराथन फ्यूजन ने दावा किया है कि वे न्यूक्लियर फ्यूजन के जरिए लैब में सोना बना सकते हैं। उनका कहना है कि न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर में न्यूट्रॉन कणों की रेडियोएक्टिविटी का इस्तेमाल करके मरकरी को मरकरी-197 में बदला जा सकता है, जो बाद में गोल्ड-197 में बदल जाएगा। कंपनी के एडवाइजर डैन ब्रूनर ने इस प्रक्रिया को सही बताया है, लेकिन इंजीनियरिंग चुनौतियों पर जोर दिया है।

दुनियाभर के कमोडिटी बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार 24 दिसंबर को सोना और चांदी के भाव अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कमोडिटी बाजार की इस जबरदस्त तेजी का सीधा असर उन शेयरों पर भी दिख रहा है, जिनका कारोबार इन धातुओ से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 शेयरों के बारे में, जो सोना, चांदी, तांबा और अन्य धातुओं की तेजी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं

Why Gold Rate-Silver Jumped: सोने की कीमत में लगातार तेजी का दौर जारी है. चांदी का भाव अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ता जा रहा है. अगर साल 2025 के आंकड़े को देखे तो 10 ग्राम सोना 60 हजार से ज्यादा चढ़ चुका है. हालांकि स्पीड के रेस में चांदी ने बाजी मारी है.

सोने ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.42 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। वेनेजुएला के भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने कीमतों को बढ़ाया है। स्पॉट गोल्ड 4,510.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। MCX पर सोना 1,38,417 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 2,22,763 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सोना अभी भी एक सुरक्षित विकल्प है।

चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है. क्रिसमस से पहले चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. आज बुधवार, 24 दिसंबर को चांदी (999, प्रति किलो) के भाव 7 हजार रुपये से ज़्यादा बढ़े हैं. सोने के दाम भी आज महंगे हुए हैं.