होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

Small Cap stock: छोटे कैप वाली मल्टीबैगर कंपनी डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPIL) ने गुरुवार मार्केट बंद होने के बाद बड़े ऑर्डर की घोषणा की, जिसके चलते शुक्रवार, 5 दिसंबर के सत्र में शेयरों में निवेशकों की नजर बनी रह सकती है।, Business Hindi News - Hindustan

अदाणी समूह को बेचे जा रहे जेपी एसोसिएट्स पर विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों का बकाया कर्ज 55,371.21 करोड़ रुपये है। कंपनी ने सेबी के नियमों के अनुसार यह जानकारी सार्वजनिक की है, क्योंकि वह दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इस प्रक्रिया में एनसीएलटी ने कंपनी को दिवालिया घोषित किया और एक रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया गया।

Guatam Adani: अडानी इंफ्रा गूगल की कंपनी रेडेन इंफोटेक इंडिया का पार्टनर है. दोनों कंपनियों का प्लान साथ में मिलकर राज्य में एक बड़ा डेटा सेंटर बनाने का है. इससे डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा.

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में एक गीगावाट क्षमता का एआई डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए गूगल की कंपनी रैडेन इन्फोटेक इंडिया के अधिसूचित भागीदार, अडानी इंफ्रा (इंडिया) प्राइवेट लि. को विशाखापत्तनम और अनकापल्ली जिलों में 480 एकड़ जमीन आवंटित की है।...

गूगल आंध्र प्रदेश में एआई डेटा सेंटर बना रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए विशाखापत्तनम और अनकापल्ली जिलों में 480 एकड़ जमीन आवंटित की है। गूगल की भारतीय यूनिट ने अडानी इन्फ्रा (इंडिया), अडानी कॉनेक्स इंडिया और अडानी पावर इंडिया को अपना नोटिफाइड पार्टनर बताया है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने अदाणी ग्रुप को विशाखापत्तनम और अनकापल्ली जिलों में 480 एकड़ जमीन आवंटित की है। यह जमीन अदाणी इंफ्रा को रेडेन इंफोटेक के 'नोटिफाइड पार्टनर' के तौर पर मिली है। गूगल की कंपनी, रेडेन इंफोटेक, राज्य में 1 GW AI डेटा सेंटर बनाएगी, जिसमें राज्य सरकार 22,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देगी। गूगल का निवेश बढ़कर 15 बिलियन डॉलर हो गया है।

सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर चार गुना से अधिक होकर 2,302 करोड़ रुपये हो गया। समूह की इस कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 496 करोड़ रुपये रहा था।, Business Hindi News - Hindustan

Adani Group: अडानी ग्रुप अगले पांच सालों में अपने एयरपोर्ट्स की कैपेसिटी को बढ़ाकर हर साल 200 मिलियन पैसेंजर्स करने की तैयारी कर रही है. इसमें 15 बिलियन डॉलर खर्च होने का अनुमान है.

इस साल लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने अपने नेटवर्थ में कुल 195 अरब डॉलर जोड़े। इनमें सबसे अधिक 102 अरब डॉलर लैरी पेज के हैं और 93 अरब डॉलर सर्गेई ब्रिन के। दोनों की एक साल की संयुक्त कमाई मुकेश अंबानी के कुल नेटवर्थ 106 अरब डॉलर और अडानी के 85.6 अरब डॉलर से अधिक है।, Business Hindi News - Hindustan