होम
चर्चित
दिन भर

Similar Stories 🔰

टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 12 जनवरी 2026 को होगी। इस दिन कंपनी दिसंबर तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी करेगी। टीसीएस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.4 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा।, Business Hindi News - Hindustan

हाल ही में Tata Motors Ltd. के डिमर्जर के बाद कंपनी दो अलग-अलग इकाइयों में बंट चुकी है— Tata Motors Passenger Vehicles Ltd. और Tata Motors Commercial Vehicles Ltd. (TMCVL)। इन दिनों निवेशकों की नजर खास तौर पर Tata Motors Commercial Vehicles के शेयर...

एनएसई की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में 19 दिसंबर तक 101 आईपीओ लॉन्च हुए, जबकि 2024 में 90 इश्यू लॉन्च हुए थे। टाटा कैपिटल का आईपीओ ₹15,512 करोड़ के साथ सबसे बड़ा रहा, जबकि जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ ₹116 करोड़ के साथ सबसे छोटा था। टाटा कैपिटल का स्टॉक NSE और BSE पर ₹330 प्रति यूनिट पर लिस्ट हुआ।

भारतीय बाजार में Nissan Magnite की कीमत बढ़ने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नए साल से इसकी कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है, जो विभिन्न वेरिएंट्स पर अलग-अलग होगी। इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया जा सकता है। Magnite में कई फीचर्स हैं और यह दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसका मुकाबला Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी एसयूवी से है।

टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में पंच सबसे पॉपुलर SUV है। ये सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी शानदार सेल्स के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं, कंपनी के लिए पिछले 2 सालों से नंबर-1 मॉडल है। अब कंपनी पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल के एक बड़े अपडेट पर काम कर रही है। उम्मीद है कि यह फेसलिफ्ट FY2026 में लॉन्च होगी।, Auto Hindi News - Hindustan

हाल ही में लिस्ट हुए Groww और Lenskart के शेयर BSE लार्जकैप इंडेक्स में शामिल होंगे। इंडेक्स में नए बदलाव 6 जनवरी से लागू होंगे। साथ ही हाल ही में डीमर्ज हुई टाटा मोटर्स CV के शेयर भी BSE लार्जकैप इंडेक्स में शामिल होने वाले हैं। एक्सचेंज ने 23 दिसंबर को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी है

टाटा सिएरा EV और नई पंच EV के साथ कंपनी 2026 में इलेक्ट्रिक बाजार में बड़ा कदम रखने जा रही है. नए डिजाइन, बेहतर टेक्नोलॉजी और चार्जिंग नेटवर्क के साथ टाटा EV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकती है.

टाटा मोटर्स ने भारत में Tata Avinya को 2026 में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था। यह Gen 3 EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो बेहतर सॉफ्टवेयर और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किमी से ज्यादा हो सकती है। इसकी संभावित कीमत 22 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

टाटा मोटर्स ने भारत में Tata Avinya को 2026 में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था। यह Gen 3 EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो बेहतर सॉफ्टवेयर और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किमी से ज्यादा हो सकती है। इसकी संभावित कीमत 22 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

टाटा मोटर्स CY26 में अपने अविन्या ब्रांड के लॉन्च के साथ प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखेगी। कंपनी ने एलान किया है कि वह इस नए बैज के तहत अपनी पहली EV SUV CY26 के आखिर में लॉन्च करेगी।, Auto Hindi News - Hindustan